COVID 19: मेडिकल सुविधाओं की कमी उजागर करने पर डॉक्टरों को होगी जेल, जारी हुआ सर्कुलर

  • कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स को सरकार के खिलाफ बोलने या स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी उजागर करने पर जेल में डालने की चेतावनी मिली है.
  • जम्मू और कश्मीर के डॉक्टरों को कहा गया है कि यदि उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का रोना रोया तो उनको 6 महीने के लिये जेल भेज दिया जाएगा.
  • प्रशासन की कमी उजागर करने वाले चिकित्साकर्मियों की आवाज़ दबाने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा 1 अप्रैल को धमकी भरी सर्कुलर जारी की गई है.
  • इसमें लिखा है कि अगर कोरोना के खिलाफ की व्यवस्थाओं की आलोचना सोशल मीडिया पर या प्रेस से की गई तो उन्हें 6 महीने के लिए जेल भेजा जाएगा.
  • महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

    यह भी पढ़ें- हिजबुल चीफ का दावा, दुनिया भर के मुसलमानों पर जुल्म के चलते आया कोरोना वायरस

More videos

See All