कोरोना का कहर : 4 दिन में दोगुना हुई संक्रमितों की संख्या, देश के 274 जिले प्रभावित

  • देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है, रविवार रात तक कुल संक्रिय केसों की संख्या 3,577 पहुंच गई, 274 जिले प्रभावित हैं.
  • राजधानी दिल्ली में मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है, इसमें बड़ी संख्या में वो लोग शामिल हैं जो तबलिगी जमात से जुड़े हैं.
  • लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनकी हालात गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है.
  • शनिवार और रविवार के बीच देश में 505 नए केस सामने आए, रविवार को कुल 8 लोगों की मौत हुई, इस तरफ मरने वालों की संख्या 83 पहुंच गई.
  • हालांकि राज्यों से मिले आंकड़ों के अनुसार 106 लोगों की कोरोना से जान गई है, कई ऐसे लोग हैं जिनका पोस्टमार्टम में कोरोना पॉजिटिव मिला.
     यह भी पढ़ें - COVID 19: मेडिकल सुविधाओं की कमी उजागर करने पर डॉक्टरों को होगी जेल, जारी हुआ सर्कुलर

More videos

See All