Al Jazeera

कोरोना के आगे ढेर स्पेन, इलाज के नाम पर बुजुर्गों को सिर्फ किया जा रहा बेहोश, हॉस्पिटल में नहीं जगह

  • वैश्विक महामारी कोरोना के आगे स्पेन को भी घुटने टेकने को मजबूर होना पड़ा है, वहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख 20 हजार हो गई है.
  • बताया जा रहा कि वहां वृद्धा आश्रम में देखरेख करने वाले लोग नहीं है, ख्याल रखने वाले कोरोना से डर के कारण घरों में कैद हैं.
  • मरिया होजे ने बताया कि आजकल कोई बीमार पड़ता है तो उसे बेहोशी की दवा देकर छोड़ दिया जाता है क्योंकि अस्पतालें भरी हैं.
  • मैड्रिड के एक नर्सिग में 3000 लोगों की मौत हुई है, कहा जा रहा कि इनमें 2000 लोगों की मौत अकेले कोरोना वायरस के कारण हुई.
  • बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार है, करीब 60,000 लोगों की मौत हो चुकी है, ये क्रम अभी भी चल रहा है.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 445, इनमें 301 का तबलीगी जमात से संबंध

More videos

See All