निर्भया केस : फांसी से बचने के लिए दोषी का नया पैतरा, SC में डाली क्यूरेटिव याचिका

  • निर्भया गैंगरेप केस में फांसी की सजा पाए चारों दोषियों में एक पवन गुप्ता ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल किया है.
  • पवन गुप्ता ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपनी फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है. जिसकी संभावना कम दिखती है.
  • चारों दोषियों में सिर्फ पवन गुप्ता के पास क्यूरेटिव पिटीशन व दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है, बाकियों के सारे विकल्प खत्म हो चुके हैं.
  • पवन के क्यूरेटिव याचिका के बाद 3 मार्च को तय फांसी की सजा पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं, दो बार पहले भी फांसी टाली जा चुकी है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने पहले 22 जनवरी को फिर 2 फरवरी को डेथ वारंट जारी किया था लेकिन दोषी हर बार कानूनी-दांव पेंच से खुद को बचा ले गए.
     यह भी पढ़ें - सोनिया की ‘आर-पार लड़ाई’ के जवाब में बोले रविशंकर, हमें राजधर्म की नसीहत न दे कांग्रेस

More videos

See All