सोनिया की ‘आर-पार लड़ाई’ के जवाब में बोले रविशंकर, हमें राजधर्म की नसीहत न दे कांग्रेस

  • केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, वह अपनी टिप्पणियों पर ध्यान दें, हमें राजधर्म की नसीहत न दें.
  • दिल्ली हिंसा पर की गई टिप्पणी के बाद रविशंकर ने कहा, सोनिया गांधी ने इस पार-उस पार की बात कही थी, वह राष्ट्रपति से मिलने जा रही हैं.
  • उन्होंने कहा, सोनिया जी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के विस्थापितों को लेकर आपकी पार्टी के नेताओं ने खुलकर स्टैंड लिया है.
  • प्रसाद ने कहा, इंदिरा जी ने युगांडा के विस्थापितों की मदद की, राजीव जी ने तमिलों की मदद की, कई नेताओं ने पत्र लिखा, फिर आप विरोध क्यों कर रही?
  • आखिर में उन्होंने कहा, NPR कांग्रेस ने शुरु किया, वो करें तो ठीक बाकी कोई करे तो दूसरों को उकसाया जाए, ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी?
     यह भी पढ़ें - शाहीन बाग में कौन कर रहा फंडिंग? हाईकोर्ट ने थमाया सरकार व पुलिस को नोटिस

More videos

See All