मोहन भागवत बोले, जब हम गुलाम थे तब जैसा था चलता था लेकिन अब वैसा नहीं चलेगा

  • दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा, अब देश में कुछ भी उलटा-पुलटा होता है तो हम अंग्रेजों को दोषी नहीं बना सकते.
  • उन्होंने कहा, जब हम गुलाम थे तब जैसा चलता था वैसा चलता था लेकिन अब नहीं चलेगा, हम अब स्वतंत्र हो गए हैं, देश में अपना राज है.
  • उन्होंने कहा, राज्य की स्वतंत्रता टिकी रहे और वह सुचारु रूप से चलता रहे इसके लिए सामाजिक और नागरिक अनुशासन बहुत जरूरी है.
  • भागवत ने कहा, हमारे देश में अब जो भी होगा उसके लिए हम जिम्मेदार होंगे, इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले बहुत विचार करना होगा.
  • ये सारी बाते मोहन भागवत ने नागपुर में चल रहे नववर्ष 2020 कार्यक्रम में कही, उन्होंने कार्यक्रम में सामाजिक अनुशासन पर जोर दिया है.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली हिंसा : सबसे पहले भीम आर्मी ने किया था पथराव, उसके बाद भड़की हिंसा

More videos

See All