
दिल्ली हिंसा : सबसे पहले भीम आर्मी ने किया था पथराव, उसके बाद भड़की हिंसा
- नागरिकता कानून को लेकर भीम आर्मी ने 23 फरवरी को भारत बंद किया था, बंद के दौरान समर्थक झंडे व भड़काऊ भाषण देते घूम रहे थे.
- दिल्ली पुलिस ने बताया, मौजपुर में कपिल मिश्रा भाषण दे रहे थे तब भीम आर्मी समर्थकों ने हूटिंग की, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई.
- कुछ देर बाद भीम आर्मी के लोग बड़ी संख्या में आकर पथराव करने लगे, दोनों तरफ से पत्थर चले, इसके बाद ये हिंसा की आग पूरी दिल्ली में भड़क गई.
- स्पेशल ब्रांच के अधिकारी ने कहा, आखिर उसी दिन हिंसा क्यों हुई, इसको लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की भूमिका की जांच की जा रही है.
- 23 फरवरी से शुरु हुई हिंसा अगले तीन दिन तक चलती रही, अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, 200 लोगों के घायल होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली हिंसा : पोस्टमार्टम में खुलासा, IB कर्मचारी अंकित के शरीर के हर हिस्से में चाकू से वार
