Get Premium
हैदराबाद एनकाउंटर पर बीजेपी-कांग्रेस के एक सुर
- हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामूहिक बलात्कार और हत्या कर जलाने के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की घटना पर उत्तराखंड में ख़ुशी भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
- देहरादून में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और इसमें शामिल होने आए ज़्यादातर विधायकों ने पार्टी लाइन से उतर इस घटना का स्वागत किया.
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि इस घटनाक्रम से पूरा देश खुश है. इससे अपराधियों के मन मे ख़ौफ़ पैदा होगा.
- उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के जघन्य अपराधों में जल्द सज़ा का प्रावधान होना चाहिए.
- वहीं काग्रेंस ने कहा कि जो कदम उठाया है उसे कम से कम हमारी बहनों, बेटियों को हौसला आया है कि अब उनके रक्षक उनके साथ हैं.
यह भी पढ़ें: सदन में अपने ही विधायकों के सवालों से घिरे मंत्री डॉ. हरक सिंह