सुशील मोदी का सवाल-लालू प्रसाद यादव किसे धोखा देना चाहते हैं?

  • लालू प्रसाद यादव की पार्टी की जब स्थापना हुई तब उनकी पार्टी सिर्फ पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों के हित के लिए काम करती थी. उस समय पार्टी में सवर्णों को कोई खास जगह नहीं दी गई. 
  • अब आरजेडी ने भी अपनी सोच बदली और पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद जगदानंद सिंह जो की  (सवर्ण समुदाय से आते हैं) को प्रदेश राजद की कमान सौंप दी. 
  • आरजेडी का यह बदलाव डिप्टी सीएम सुशील मोदी को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने इसको लेकर तंज कसते हुए कहा है कि ये लालू यादव का धोखा है.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने जब ऊंची जाति के गरीबों को नौकरियों और दाखिलों में 10 फीसद रिजर्वेशन देने का बिल पास कराया था, तब राजद ने संसद में इसका कड़ा विरोध किया था. 
यह भी पढ़ें: महागठबंधन में बिखराव! उपेंद्र कुशवाहा के अनशन में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी-सूत्र
  • अब बिहार प्रदेश राजद की कमान ऊंची जाति को सौंप कर सवर्ण समाज को लालीपॉप से बहलाने की कोशिश की जा रही है.

More videos

See All