प्याज बेच रही है कमलनाथ सरकार: आइए, 50 रुपए में 1 किलो ले जाइए

  • प्याज के बढ़ते दामों से राहत देने के लिए कमलनाथ सरकार ने अब खुद प्याज बेचने का फैसला किया है.
  • राजधानी भोपाल में प्याज के 4 सरकारी स्टॉल खोले गए हैं. इन स्टॉल पर प्याज, 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है.
  • प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. दाम में लगी आग से आम जनता ही नहीं सरकार भी परेशान है.
       सबलगढ़ विधायक के बिगड़े बोल, पृथ्वीराज चौहान सहित कई राजाओं पर की विवादित टिप्पणी
  • जिला प्रशासन प्याज के स्टॉल खोल रहा है. इन सरकारी दुकानों पर 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा जाएगा.
  • उम्मीद की जा रही है कि सरकारी रेट पर बाजार में प्याज बिकने से मंडियों में भी भाव में कमी आएगी.