
मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार द्वारा बनाए जाने वाले ट्रस्ट में शामिल होंगे ये अखाड़े
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
- राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार की ओर से बनाए जाने वाले ट्रस्ट में 4 संगठनों को शामिल किया जा सकता है।
- राम मंदिर को लेकर बनाए जा रहे ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा, रामजन्मभूमि न्यास, दिगंबर अखाड़ा और विश्व हिंदू परिषद को शामिल किया जाएगा।
- एक दिन पहले विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा था कि अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में अमित शाह को शामिल किया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हों और योगी आदित्यनाथ भी ट्रस्ट में शामिल हों।
- दूसरी ओर ट्र्स्ट के गठन को लेकर अधिकारियों की एक टीम बना दी गई है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का बारीकी से अध्ययन कर रही है।
यह भी पढ़े : अयोध्या फैसले के दिन UP में नहीं हुई एक भी वारदात
