तो इस तरह मिलेगा हरियाणा के 75% युवाओं को रोज़गार

  • हरियाणा सरकार अब विधानसभा हलके में विधायकों के ज़रिए सालाना 5-5 करोड़ रु. के विकास कार्य करवाएगी जिसके लिए विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास कार्य की प्लानिंग सरकार को देनी होगी.
     
  • बता दें कि सरकार प्रदेश में लगभग 450 करोड़ रुपए का विकास करवाने की प्लानिंग कर रही है जिसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 14वीं विधानसभा के पहले सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए की.
     
  • सीएम ने घोषणा करते हुए बताया कि सभी संबंधित कंपनियों को 75% नौकरियाँ हरियाणा वासियों काे देने होगी, जिसका ज़िक्र इंडस्ट्री के सीएलयू के नियमों में भी किया गया है.
यह भी पढ़ें: Stubble Burning In Haryana "Much Lower" Than Punjab, Says ML Khattar
  • वहीं खट्टर ने बताया कि अगर कोई कंपनी 95% नौकरियाँ हरियाणा के युवाओं को देती है तो कंपनी को और ज्यादा लाभ भी दिया जाएगा. 
     
  • साथ ही सीएम ने घोषणा की है कि आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रही महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाएगा. 

More videos

See All