यूपी-बिहार की 16 सीटों पर उपचुनाव, माना जा रहा है आगामी चुनावों का सेमीफाइनल

  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों और बिहार की पांच विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.
     
  • यूपी की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वे हैं- गंगोह, रामपुर, इगलास , लखनऊ कैंट, गोविंद नगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर , जलालपुर, बलहा  और घोसी. इन सीटों पर मतदान के चौथे दिन 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.
     
  • यूपी की सभी सीटों पर चौतरफा मुकाबला है, बीजेपी,बीएसपी,सपा और कांग्रेस भाग्य आजमा रही हैं. सत्ताधारी बीजेपी को इस उपचुनाव में अच्छी खबरें मिलने का भरोसा है, क्योंकि विपक्षी पार्टियों का प्रचार अभियान फीका रहा है.
     
  • 11 में से 8 सीटों पर बीजेपी का पहले से कब्जा है, जबकि सपा और बीएसपी के पास पहले से एक-एक सीट है. प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल का कब्जा है.

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में CM योगी से मिला कमलेश तिवारी का परिवार, कातिलों के लिए फांसी की मांग
     
  • इस उपचुनाव में लखनऊ कैंट सीट पर सबसे अधिक 13 उम्मीदवार हैं. जलालपुर सीट पर 12, जबकि घोसी, गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में 11-11 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोविंद नगर और मानिकपुर में 9-9, जबकि रामपुर, इगलास और जैदपुर में 7-7 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

More videos

See All