महापौर चुनाव प्रणाली में बदलाव के विरोध में आंदोलन करेगी BJP, जोगी कांग्रेस ने माना लोकतंत्र की हत्या

  • छत्तीसगढ़  में नगरीय निकाय चुनावों  में महापौर और अध्यक्ष चुनाव के प्रत्यक्ष प्रणाली पर रोक की सरकार की तैयारी के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. 
     
  • विपक्षी दल बीजेपी इसके खिलाफ राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग अलग जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा रायपुर में बीजेपी का एक दल राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.
     
  • महापौर और अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के खिलाफ बीजेपी जनजागरण आंदोलन करेगी. इसमें कांग्रेस  सरकार के ​फैसले का जनता द्वारा भी विरोध करने की मांग की जाएगी.
     
  • इस प्रस्ताव को अब कैबिनेट  के सामने पेश किया जाएगा. इस फैसले के बाद साल के आखिर में होने वाले निकाय चुनाव में अब बड़ा बदलाव कर दिया गया है. इतना ही नहीं चुनाव भी ईवीएम की जगह बैलेट से कराने की अनुसंशा उपसमिति ने की है. 

    राहुल गांधी के वीडियो को एडिट और पोस्ट करने का मामला, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
     
  • मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का चुनाव भी इसी प्रणाली से होता है तो क्या ये भी लोकतंत्र की हत्या है. अनावश्यक खर्च बचाने के लिए सरकार इस तरह के निर्णय ले रही है.

More videos

See All