राहुल गांधी के वीडियो को एडिट और पोस्ट करने का मामला, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा और बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी  द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का 11 सेकंड का कथाकथिक फेक वीडियो पोस्ट करने के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल ने रायपुर के खम्हारडीह थाने में लिखित शिकायत दी है.
     
  • शिकायतकर्ता आईटी सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने कहा कि मंगलवार को पुलिस थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही FIR दर्ज हो जाएगी.
     
  • सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भाषण में राहुल गांधी देश छोड़ कर लंदन जाने और अपने बच्चों को अमेरिका में पढ़ाने की बात कर रहे हैं.
     
  • इस वीडियो को दिल्ली से विधायक और शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो .
     
  • ओरिजिनल वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया गया है. ये वीडियो पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है. राहुल गांधी ने जो बात नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के संदर्भ में कही थी उसे एडिट कर स्वयं के बारे बताते हुए सोशल मीडियो पर पोस्ट कर दिया गया.


    महाराष्ट्र में नहीं लैंड कर सका छत्तीसगढ़ के सीएम का हेलीकॉप्टर

More videos

See All