राज्यपाल ने उदयपुर में किया मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि गांधीजी संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं.
     
  • यदि हम गांधी जी के आदर्शो को आत्मसात करें तो देश आगे बढ़ेगा और विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो सकेगा.
     
  • इस मौके पर उन्होंने मल्टीमीडिया प्रदर्शनी को आधुनिक तकनीक के सहारे गांधीजी के वैश्विक विचारों को आमजन तक पहुुंचाने का सशक्त माध्यम बताया और कहा कि गांधीजी ऎसे व्यक्ति थे जिनके रोम-रोम में भारतीयता और देशभक्ति थी.
     
  • उन्होंने स्वदेशी को अपनाया और कुटीर उद्योग के प्रतीक चरखा के सहारे जनमानस को तैयार किया। वास्तविक लोकतंत्र गांवों में विकसित होता है और इसीलिए गांधी जी ने ग्राम स्वराज्य पर जोर दिया, जिसकी आज भी आवश्यकता है.
     
  • राज्यपाल ने गांधीजी के आत्मानुशासन के मंत्र को उद्घाटित किया और कहा कि यदि समाज से उद्दण्डता मिटानी है, समाज को नियंत्रित करना है.
     
  • उन्होंने ‘अष्टादश पुराणेषु व्यासस्य वचनद्वय, परोपकाराय पुण्याय, पापाय परपीड़नम्’ श्लोक सुनाते हुए परोपकार को अपनाने की सीख दी.

    यह भी पढ़ें: एनिमेशन और मॉडर्न आर्ट में ‘द बेस्ट‘ को अपना लक्ष्य बनाए : बी. डी. कल्ला 

More videos

See All