एनिमेशन और मॉडर्न आर्ट में ‘द बेस्ट‘ को अपना लक्ष्य बनाए : बी. डी. कल्ला

  • कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डा. बी. डी. कल्ला ने आर्ट सैक्टर को अपने कॅरिअर के रूप में अपनाने वाले स्टूडेंट्स से कहा है कि वे एनिमेशन और मॉडर्न आर्ट जैसी लेटेस्ट विद्याओं को अपनाते हुए ‘द बेस्ट‘ बनने के एम्बीशन के साथ आगे बढ़े. 
     
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई युवा आज देश-विदेश में ‘परफेक्ट कॉम्पीटिशन‘ करते हुए इन क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं.
     
  • डा. कल्ला सोमवार को जयपुर के बिड़ला आडिटोरियम में एरीना एनिमेशन द्वारा आयोजित डिजिटल आर्ट एग्जीबिशन ‘अमेज-2019‘ के पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे.
     
  • उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ बनकर अपनी अलग पहचान बनाने के टारगेट को सामने रखकर स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत करें.
     
  •  उन्होंने डिजिटल आर्ट एग्जीबिशन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, विजेताओं और उनके पेरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि संगीत, साहित्य और कला के बिना हमारा जीवन अधूरा है. इसलिए सभी को इनमें रूचि रखनी चाहिए.

    यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पंजीयन 15 अक्टूबर से होगा शुरू, 319 केन्द्रों पर होगी खरीद : सहकारिता मंत्री

More videos

See All