हनी ट्रैप पर इमरती देवी के अटपटे बोल, कहा- महिला की गलती नहीं होती, तब तक पुरुष गलती नहीं करता

  • हनी ट्रैप मामले को लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ऐसी महिलाओं की तरफदारी नहीं होना चाहिए। 
 
  • उन्होंने कहा कि जब तक महिला की गलती नहीं होती, तब तक पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता। चाहे वह कोई गुंडा या मवाली हो।
 
  • इमरती देवी बोली अकसर महिला की गलती हाेती है तब भी पुरुष काे ही दोषी माना जाता है। 
 
  • इंदौर प्रवास पर आईं इमरतीदेवी ने कहा कि  कहा कि चाहे महिला हाे या पुरुष हाे, जिसकी गलती हो, उसे सजा मिले।
 
  • गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 19 सितंबर को हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था जिसमें  पांच महिलाओं समेत छह सदस्यों को भोपाल और इंदौर से 18 एवं 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।
 
यह भी पढ़े : हनी ट्रैप केस : 16 दिन में चौथी जांच टीम, केस से जुड़े कंटेंट की गोपनीयता पर सवाल

More videos

See All