हनी ट्रैप केस : 16 दिन में चौथी जांच टीम, केस से जुड़े कंटेंट की गोपनीयता पर सवाल

  • हनी ट्रैप केस में चार बार जांच टीम बदले जाने से इससे जुड़े कंटेंट की गोपनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
 
  • 10 दिन में तीसरी बार एसआईटी में बदलाव और इंदौर पुलिस की शुरुआती जांच से लेकर अब तक करीब 40 लोगों के हाथ से इस हाईप्रोफाइल केस से जुड़ा कंटेंट गुजरा है।
 
  • ऐसे में सरकार द्वारा बनाई गई नई एसआईटी कंटेंट की गोपनीयता को लेकर खास एहतियात बरत रही है।
 
  • गुरुवार को नए एसआईटी चीफ डीजी राजेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया।
 
  • इससे पहले मंगलवार को एसआईटी चीफ बनने के बाद राजेंद्र ने इंदौर में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र और अन्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की थी।
 
यह भी पढ़े :  बीजेपी ने हनी ट्रैप के ज़रिए बाबूलाल गौर को बनाया था पहला शिकार: कांग्रेस