Chhattisgarh Election : चित्रकोट में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के 10 विधायक

  • चित्रकोट उपचुनाव में प्रचार करने के लिए कांग्रेस ने पहली किस्त में अपने दस विधायकों को मैदान में उतार दिया है, विधायक चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में घूमकर छोटी-छोटी सभाएं करेंगे और डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी करेंगे.

    मजबूत विपक्ष का दावा करने वाली BJP में छाई 'खामोशी', आला नेता चुनावी मैदान से नदारद
     
  • 15 अक्टूबर के बाद पार्टी के आला-नेताओं और मंत्रियों का दौरा शुरू होगा, बस्तर संभाग की चित्रकोट विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है, 19 अक्टूबर की शाम पांच बजे से प्रचार का दौर खत्म हो जाएगा.
     
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कंट्रोल रूम खोल दिया है, ताकि चित्रकोट में अपने लोगों और विपक्ष की गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे, प्रदेश कमेटी ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के बाहर के नेताओं और जनप्रतिनिधियों का दौरा शुरू करा दिया है.
     
  • विधायक दो-तीन दिन चित्रकोट में रहेंगे। इसके बाद दूसरी किश्त में कुछ और विधायकों को भेजा जाएगा.
     
  • भाजपा के बैदूराम कश्यप ने कांग्रेस की प्रतिभा शाह को 9231 वोटों के अंतर से हराया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज ने लच्छुराम कश्य 11770 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी.

More videos

See All