मजबूत विपक्ष का दावा करने वाली BJP में छाई 'खामोशी', आला नेता चुनावी मैदान से नदारद

  • लोकतंत्र में विपक्ष जनता की आवाज होता है. वह आम आदमी के मुद्दों को लेकर सरकार के सामने खड़ा रहता है, लेकिन छत्तीसगढ़  से इन दिनों विपक्ष गायब है. 
     
  • सूबे में कई ऐसे मुद्दे हैं जिसकी प्रगति के बारे में सरकार से बीजेपी सवाल कर सकती है, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी में एक अजीब सी खामोशी पसरी हुई है.
     
  • ये खामोशी तब भी हैरान करती है जब बेहद करीब चित्रकोट का उपचुनाव है. फिर भी बीजेपी के नेता मैदान से नदारद हैं. अगर पार्टी की स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले चुनाव में बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
     
  • आजकल राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के नेता एक साथ सिर्फ प्रदेश बीजेपी दफ्तर एकात्म परिसर या कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठकों में ही दिखते हैं,

    छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सड़क योजना को बहुउपयोगी बनाने का प्रस्ताव
     
  • स चुनाव के साथ बीजेपी का बस्तर में अस्तित्व भी जूड़ा हुआ है. लेकिन चुनाव मैदान से भी बड़े नेता गायब हैं.

More videos

See All