छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सड़क योजना को बहुउपयोगी बनाने का प्रस्ताव

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों को बहु उपयोगी बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा है, पीएम सड़कों का उपयोग फिलहाल केवल ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए किया जा रहा है.
     
  • राज्य सरकार का प्रस्ताव है कि इन सड़कों को स्कूल, अस्पताल, मंडी, बाजार आदि से जोड़ कर बहु उपयोगी बनाया जा सकता है.
     
  • छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से यह प्रस्ताव मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की शुक्रवार को रायपुर में हुई 13वीं बैठक रखा गया.
     
  •  मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के बाकी तीनों राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड के प्रतिनिधियों के साथ गृह मंत्रालय के अफसर भी शामिल हुए.

    छत्तीसगढ़ की किसान ऋण माफी योजना से प्रभावित हुए गहलोत, राजस्थान में भी करेंगे लागू
     
  • बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित 29 विषयों पर भी चर्चा की गई और प्रस्ताव आमंत्रित किए गए।

More videos

See All