दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल का यह है कार्यक्रम, आज करेंगी ताजमहल, किला व सीकरी का दीदार

  • प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तीन दिन ताजनगरी में रहेंगी, वह आज (बुधवार) दोपहर को पहुंच जाएंगी.
     
  • इस दौरान दीक्षांत समारोह में शिरकत करने से पहले विश्वदाय स्मारक ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी का दीदार करने जाएंगी, राज्यपाल दो रात सर्किट हाउस में ठहरेंगी.
     
  • राज्यपाल बुधवार अपराह्न पौने तीन बजे खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगी, यहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस जाएगा। इसके बाद कलाकृति जाने के लिए उनका समय आरक्षित रखा गया है.

    यूपी उपचुनाव: रालोद प्रत्याशी के पर्चा निरस्त मामले की होगी जांच, तीन सदस्यीय कमेटी गठित
     
  • अगले दिन यानी गुरुवार को वह सुबह 9.30 बजे ताजमहल देखने जाएंगी, 11 बजे आगरा किला.
     
  • सर्किट हाउस में दोपहर के भोजन के बाद अपराह्न चार बजे फतेहपुर सीकरी जाएंगी, शाम छह बजे सर्किट हाउस लौटने के बाद यहां कुछ लोगों से मुलाकात करेंगी.

More videos

See All