आदित्य ठाकरे को डिप्टी CM बनाने को लेकर बैकफुट पर क्यों आई शिवसेना?

  •  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले शिवसेना  ठाकरे परिवार के पहले चुनावी योद्धा को लेकर काफी आक्रामक थी.
  • मुंबई  समेत पूरे महाराष्ट्र  में शिवसेना के नए पोस्टरबॉय आदित्य ठाकरे  के बैनर और होर्डिंग लगाए गए.
  • खबरें यहां तक आई कि अगर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की बात नहीं बनी तो शिवसेना आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाकर मैदान में जा सकती है. लेकिन बीजेपी से गठबंधन की बात आगे बढ़ने पर आदित्य को उप मुख्यमंत्री का चेहरा माना जाने लगा.
            यह भी पढ़ेंं:- नितेश राणे की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन में दरार
  • इन खबरों को शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान ने और बल दिया जिसमें उन्होंने दावा किया कि चन्द्रयान भले ही चांद पर ठीक से नहीं उतर पाया हो लेकिन उनका सूर्ययान मंत्रायल की छठी मंजिल पर जरूर उतरेगा.
  • लोगों ने यहां सूर्ययान का मतलब आदित्य ठाकरे से लगाया. लेकिन अब सामना को दिए एक साक्षात्कार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुद इन खबरों की हवा निकाल दी है. उद्धव ने साफ किया कि आदित्य पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं को वो पहले ही चुनाव में मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बन जाएं.

More videos

See All