सरकार को मिली स्विस बैंक के खाताधारकों की लिस्ट

  • स्विस बैंक में काले धन को लेकर भारत को बड़ी कामयाबी मिली है.
     
  • स्विट्जरलैंड ने भारतीय नागरिकों के खाते के बारे में जान​कारियों की पहली खेप केंद्र सरकार को सौंप दी है.
     
  • दोनों देशों के बीच हुए ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन फ्रेमवर्क के तहत यह संभव हो सका है.

    यह भी पढ़ें: देश की तीन बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों का होगा विलय, वित्त मंत्रालय ने कैबिनेट को भेजा प्रस्ताव
     
  • बता दें कि भारत उन 75 देशों की लिस्ट में शामिल है जिनसे स्विट्जरलैंड फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन ग्लोबल फ्रेमवक् के आधार पर खाता संबंधी वित्तीय जानकारी साझा कर रहा है.

     
  • गौरतलब है कि यह ऐसा पहला मामला है जब ग्लोबल फ्रेमवर्क  के तहत भारत को​ स्विट्जरलैंड से कालेधन संबंधी जानकारी मिली है.

More videos

See All