देश की तीन बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों का होगा विलय, वित्त मंत्रालय ने कैबिनेट को भेजा प्रस्ताव

  • तीन सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का जल्द ही मर्जर होगा.
     
  • इसके साथ यह देश की सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी बन जाएगी.
     
  • प्रीमियम के हिसाब से तीनों कंपनियों को मिलाकर 25 फीसदी प्रीमियम का हिस्सा सिर्फ तीनों कंपनियों के हिस्से से आता है. 

    यह भी पढ़ें: 'डबल इंजन' के भरोसे एक बार से चुनावी मैदान में भाजपा
     
  • इन तीनों कंपनियों के मर्जर के साथ ही सरकार उन तीनों कंपनियों को मर्जर के वक्त करीब 12,500 करोड़ रुपये देगी. 
     
  • सरकार को भरोसा है कि इस मर्जर के बाद इन तीनों कंपनियों से मिलकर जो कंपनी बनेगी उसकी हालत काफी बेहतर होगी.

More videos

See All