झारखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

  • पिछले 40 दिनों से धरना दे रहीं आंगनबाड़ी सेविकाएं मंगलवार को मानदेय देने सहित अन्य कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने पहुंचीं.
     
  • पुलिस के द्वारा की गई बर्बर कारवाई से सदर आंगनबाड़ी सेविका बसंती देवी का हाथ और सहायिका शरमी लकड़ा का पैर टूट गया, लाठी चार्ज के दौरान कई महिलाएं सड़क पर गिरकर बेहोश तक हो गईं, इस कार्रवाई से दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं गंभीर रूप से घायल भी हईं.
     
  • इसके तहत सेविकाओं को 1400 रुपये की जगह 5000 रुपये मानदेय देने, लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं को 700 रुपये की जगह 2500 रुपये देने और सभी को स्वास्थ्य बीमा के लाभ से जोड़ने की मांग की जा रही है.
     
  • आंगनबाड़ी सेविका पुलिसकर्मियों से उलझ गईं और उग्र होकर धक्का-मुक्की करते हुए हाथ भी चला दिया, इसके बाद थानेदार ने लाठी चलाना शुरू कर दिया, उसे समय कोई महिलापुलिस कर्मी मौके पर मौजूद नहीं थी.

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से नहीं 'टेररिस्तान' से बात करने में है दिक्कत'
     
  • कांग्रेस ने इस घटना का विरोध करते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है, कांग्रेस ने रघुवर दास सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा राज में हक़ मांगना गुनाह है,  झारखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाना भाजपा सरकार की तानाशाही और नृशंस प्रवृत्ति को दर्शाता है

More videos

See All