
'पाकिस्तान से नहीं 'टेररिस्तान' से बात करने में है दिक्कत'
- भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर अपनी सरजमीं से आतंकवाद खत्म करने की हिदायत दी है.
- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान से नहीं, 'टेररिस्तान' से बात करने में दिक्कत है.
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे से निपटने के लिए एक पूरे के पूरे आतंकी उद्योग का निर्माण किया है.
यह भी पढ़ें: दीनदयाल की 103वीं जयंती पर मोदी और वैंकया नायडू ने उन्हें श्रद्धांजलि दी
- जयशंकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने का भारत की बाह्य सीमाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.
- विदेश मंत्री ने कहा पाकिस्तान को इसे स्वीकार करना होगा कि उसने, जो मॉडल अपने लिए बनाए हैं वह लंबे समय तक काम नहीं करने वाले हैं.

