पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी शुरू, नमामि गंगे को दी जाएगी राशि

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,772 उपहारों की नीलामी की जाएगी.
     
  • केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल  ने बताया कि पिछले छह महीनों में पीएम मोदी को कई जगहों से मोमेंटो और उपहार मिले हैं. जिन्‍हें नीलामी के लिए रखा गया है.
     
  • इस ई-निलामी को 14 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित रखा गया है और नीलामी से मिलने वाली राशि को नामामि गंगे प्रोजेक्‍ट के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण गलत नहीं हैं, ओला और उबर कार की बिक्री को नुकसान पहुंचा सकते हैं
     
  •  कुल 2,772 आइटमों में से सबसे ज्‍यादा कीमती एक पेंटिंग है जिसकी कीमत 2.5 लाख है.
     
  • बता दें, इस साल जनवरी महीने में भी पीएम नरेंद्र मोदी को मिले करीब 1800 से ज्यादा उपहारों को नीलामी के जरिए बेचा गया था.

More videos

See All