सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत का कानून व्यवस्था को लेकर मतभेद

  • उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल को वाजिब कराते हुए कहा कि 'हमें कानून और व्‍यवस्‍था पर और ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है.'
     
  • दरसल गुलाब चंद कटारिया ने राजस्‍थान में कानून और व्‍यवस्‍था के बिगड़ने की कई घटनाओं के बाद राज्‍य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे.
     
  • सचिन पायलट ने कहा कि कई स्‍थानों पर कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति अशांत बनी हुई है. हमें इस पर और ज्‍यादा गंभीरता से काम करने की जरूरत है.
     
  • पायलट ने कहा, 'राज्‍य के लोगों को हमसे काफी अपेक्षा है, इसलिए हमें और ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कानून और व्‍यवस्‍था शासन का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है. हमें अपनी कमियां दूर करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है.

    यह भी पढ़ें: ओम बिड़ला के ब्राह्मणों को श्रेष्ठ बताये जाने पर कांग्रेस का विरोध
     
  • गहलोत सरकार जयपुर में पत्‍थरबाजी और बेहरोर कांड के बाद से निशाने पर है. इसके अलावा पहलू खान केस में सभी 6 आरोपियों के बरी हो जाने के बाद गहलोत सरकार की देशभर में आलोचना हुई है।

More videos

See All