ओम बिड़ला के ब्राह्मणों को श्रेष्ठ बताये जाने पर कांग्रेस का विरोध

  • राजस्थान में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के दिए एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है.
     
  • ओम बिड़ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "समाज में ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है. यह स्थान उनकी त्याग और तपस्या का परिणाम है. यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है." 

    यह भी पढ़ें: गहलोत और पायलट के बीच मतभेद सरकार के कामकाज पर नजर आने लगा है
     
  • कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष के बयान की निंदा की है और कहा कि जाति के आधार पर किसी को भी छोटा बड़ा नहीं माना जा सकता है.
     
  • कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने ओम बिड़ला के बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि जाति और जन्म के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर कोई श्रेष्ठ होता है.
     
  • बसपा के राज्यसभा सदस्य वीर सिंह ने कहा कि जाति के आधार पर समाज में कोई सर्वश्रेष्ठ नहीं होता है बल्कि उसका कर्म उसे श्रेष्ठ बनाता है.

More videos

See All