आखिर योगी सरकार पत्रकारों से इतना खतरा क्यों महसूस कर रही?

• उत्तर प्रदेश में सरकार और प्रशासन को खतरा पत्रकारो से ही है. इसीलिए सरकार और प्रशासन पत्रकारों पर धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज कर रही है.

• पत्रकार लगातार उत्तर प्रदेश की सरकार की नाकामी दिखा रहे हैं जैसे कि मिर्जापुर में मिड डे मिल में की धांधली का मामाला हो या  बिजनौर में फर्जी खबर दिखाने का आरोप.
 
यह भी पढ़ें: भारत से एक बार फिर तेल आयात कराने की कोशिशों में जुटा ईरान

• उत्तर प्रदेश सरकार उत्पीड़न के मामले में नंबर एक पर है चाहे वह जनता के साथ प्रदान हो या पत्रकारों के साथ उत्पीड़न हो.

• पत्रकारो का काम होता है कि जनता की समस्या से सरकार को रूबरू कराना लेकिन सरकार को मिले पूर्ण बहुमत से वो निरंकुश हो गई है. 

• सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सरकार की 'छवि खराब करना अपराध है'. लेकिन कोई पत्रकार अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकार की छवि खराब नहीं करता वो  सच्चाई दिखाता है.

More videos

See All