भारत से एक बार फिर तेल आयात कराने की कोशिशों में जुटा ईरान

 
  • भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने भारत को तेहरान से तेल आयात फिर से शुरू करने की गुजारिश की है.
  • चेगेनी ने सोमवार को कहा, ‘भारत एक अच्छा दोस्त है. हम पड़ोसी हैं. हमारा इतिहास पुराना है. यह जानते हुए भी कि ये अमेरिका द्वारा प्रतिबंध एकतरफा है भारत ईरान से तेल खरीदना शुरू करेगा.’  
  • यह भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर सयुंक्त राष्ट्र में 115 पन्नों का डोजियर सौॆॆपेगा पाकिस्तान
  • उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में देशों के बीच दो-तरफा व्यापार लगभग 13 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, लेकिन अमेरिका के प्रतिबंध के कारण गति धीमी हो गई है.
  • अली चेगेनी नेारत द्वारा अफगानिस्तान में माल भेजने के लिए चाबहार पोर्ट के इस्तेमाल पर असंतोष व्यक्त किया है.
  • बता दें, मई 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेहरान यात्रा के दौरान ईरान, भारत और अफगानिस्तान ने चाबहार बंदरगाह विकसित करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया था.
  •  

More videos

See All