दिग्विजय पर आरोप लगाने वाले वन मंत्री उमंग सिंघार के समर्थन में उतरे सिंधिया

मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उतर आए हैं। सिंधिया ने उमंग सिंघार की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि सरकार अपनी दम पर चलना चाहिए। किसी का भी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। वन मंत्री ने जो मुद्दे उठाए हैं, उसको सुनना चाहिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सीएम कमलनाथ को विषय पर दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान निकलाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद कांग्रेस का शासन आया है। कांग्रेस के लोगों की विकास को लेकर कई आशाएं हैं। सरकार बने अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं, मतभेद हो रहे है। मुख्यमंत्री का दायित्व है कि दोनों पक्षों को बैठाकर बात करें और आपसी समझौता कराए।

मोदी सरकार गरीब हितैषी है या कॉरपोरेट हितैषी?

More videos

See All