साध्वी प्रज्ञा के 'मारक शक्ति' के बयान से कांग्रेस में बवाल, शोभा ओझा और सिंधिया ने दी प्रतिक्रिया

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा के कथित मारक शक्ति के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने साध्वी के बयान को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि ‘‘प्रज्ञा सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं और पागलखाना ही उनके लिए सही जगह है।’’ कभी वह गांधी जी के लिए अपशब्द कहती हैं, कभी नेहरू जी के लिये और हद हो गई जब उन्होंने कांग्रेस के लिये ऐसा कहा।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी साध्वी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि “मुझे बड़ा अफसोस है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ने ऐसा बयान दिया है। भाजपा को ऐसे व्यक्ति को अवसर देने पर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, क्योंकि देश में राजनीति का स्तर बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण और मुश्किल काम बन चुका है।” 

ट्रंप के सामने बोलें मोदी, 'कश्मीर दो देशों का मुद्दा है, किसी तीसरे की जरूरत नहीं'
साध्वी का बयान ‘विपक्ष मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है’
गौरतलब है कि भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बयान दिया कि भाजपा नेताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए ‘‘विपक्ष मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है।’’ प्रज्ञा ने सोमवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी।

कांग्रेस जादू-टोने में विश्वास नहीं करते
आपकी सरकार में शामिल होने के लिए हरदा पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जादू-टोने में यकीन नही करती। मंत्री पीसी शर्मा ने हाल ही में बीजेपी के दिवंगत हुए नेताओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ऐसा कृत्य साध्वी प्रज्ञा खुद कर सकती हैं क्योंकि वे खुद ऐसे माहौल में रहती हैं।

More videos

See All