ट्रंप के सामने बोलें मोदी, 'कश्मीर दो देशों का मुद्दा है, किसी तीसरे की जरूरत नहीं'

फ्रांस में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान के साथ मुद्दे द्विपक्षीय हैं. इसके लिए हमें किसी अन्य देश की जरूरत नहीं है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है और पाकिस्तान-भारत के मुद्दे द्विपक्षीय हैं.दोनों देश आपस में बातचीत से मुद्दे सुलझा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां से भी मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: अब्दुल्ला और मुफ़्ती परिवार को खत्म करने के लिए कश्मीरी लोग मोदी के शुक्रगुज़ार हैं
ट्रंप ने कहा, भारत-पाक का मुद्दा द्विपक्षीय
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने रविवार रात कश्मीर के मुद्दे पर बात की. पीएम मोदी मानते हैं कि इस पर उनका नियंत्रण है. वे पाकिस्तान के साथ बात करेंगे और वे कुछ ऐसा करेंगे जो बेहतर होगा.
मोदी बोले- पाकिस्तान के साथ मुद्दे द्विपक्षीय
ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं. इन मुद्दों के लिए हम दूसरे देशों को तकलीफ नहीं देते. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे.

More videos

See All