जन्मदिन के मौके पर सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, विशेष पिछड़ी जातियों के लिए 6 अभिकरणों का होगा गठन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने विशेष पिछड़ी जनजाति के 6 अभिकरणों के गठन की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्तर की पंचायतों में विशेष जनजाति के एक प्रतिनिधि का मनोनयन सरकार करेगी तथा विशेष जनजाति के लोगों के लिए सामाजिक भवनों की स्वीकृति भी दी जाएगी।
सीएम ने विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को अपना राशन कार्ड बनवाने की भी बात कही। बता दें की सीएम को जन्मदिन पर बधाई देने विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्य उनके आवास पहुंचे और सीएम को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उनसे आत्मीयता से बात की और उनका हाल-चाल पूछा। अपने माता- पिता के साथ आए नन्हें बच्चे को मुख्यमंत्री ने गोद में लेकर दुलारा और कुछ पल बच्चों के साथ बिताया।

 

More videos

See All