प्रदर्शन कर कांग्रेस ने की संत रविदास मंदिर बनाने की मांग, भाजपा पर लगाया तोड़ने का आरोप

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीएल पुनिया और कुमारी शैलजा की अगुवाई में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुगलकाबाद के संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार व डीडीए के खिलाफ नारेबाजी की। मंदिर को दोबारा बनवाने की मांग भी की गई। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव व राजेश लिलौठिया, दिल्ली सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष व भगवान बाल्मीकि फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरनाम सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।

पीएल पुनिया ने बताया कि तुगलकाबाद का मंदिर करीब 600 साल पुराना है। 1959 में बाबू जगजीवन राम ने इसका निर्माण करवाया था। मंदिर तोड़ा जाना निंदनीय है। कुमारी शैलजा ने कहा कि प्राचीन मंदिर को ध्वस्त करना गैर संगत है। अनुसूचित समुदाय बिना गुरु रविदास मंदिर की पुन: स्थापना और मंदिर की जमीन वापस लिए संतुष्ट नहीं होगा।

हुड्डा गलत टाइम पर कैप्टन की कॉपी कर रहे हैं - नाकाम ही होंगे

देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा एक तरफ तो अयोध्या मंदिर बनाने के नाम पर धार्मिक तनाव पैदा कर रही है और दूसरी ओर दिल्ली में 600 साल पुराना ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर का विध्वंस कर अनुसूचित समुदाय में तनाव बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 21 अगस्त को होने वाली रैली को कांग्रेस का समर्थन है।

More videos

See All