जयराम ठाकुर ने रोपवे प्रोजेक्‍ट के लिए नितिन गडकरी से मांगी 500 करोड़ की ग्रांट

 मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को दोपहर बाद दिल्‍ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। जयराम ठाकुर ने हिमाचल में रोपवे प्रोजेक्‍ट को अमलीजामा पहनाने के लिए 500 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्‍य किशन कपूर, मंडी से सांसद रामस्‍वरूप शर्मा व शिमला के सांसद सुरेश कश्‍यप भी मौजूद रहे।
मुख्‍यमंत्री ने इस दौरान 50 राष्‍ट़्रों के राजदूत से भी मुलाकात की, इस दौरान उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश में निवेश का निमंत्रण दिया। सीएम ने कहा हमारी कोशिश रहेगी कि हिमाचल प्रदेश को निवेशकों के लिए बेहतर हब बनाएं। राज्‍य सरकार निवेशकों के लिए बेहतर आधारभूत ढांचा और ऊर्जा के स्रोत उपलब्‍ध करवाएगी। मुख्‍यमंत्री इन्‍वेस्‍टर मीट के लिए उद्यमियों से मिलने के लिए दिल्‍ली गए हुए हैं। धर्मशाला में होने  वाली इन्‍वेस्‍टर मीट के लिए सरकार उद्यमियों को रिझाने में जुटी है। बुधवार को भी जयराम ठाकुर ने तीन नामी कंपनियों से प्रदेश में एक हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू साइन किया है।

More videos

See All