'जय श्री राम' नारा विवाद: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बोले- दीदी की हालत ठीक नहीं, कुछ दिन ब्रेक लेना चाहिए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने निशाना साधा है. भाजपा समर्थकों द्वारा 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर ममता बनर्जी के कथित तौर पर आपत्ति जताने पर बाबुल सुप्रियों ने यह हमला बोला है. ममता बनर्जी का कहना है 'भाजपा धर्म को राजनीति के साथ मिलाकर पश्चिम बंगाल में अशांति पैदा करना चाहती है.' लोकसभा चुनाव में आसनसोल सीट से टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन को हराने वाले सुप्रियो ने कहा, 'वह (ममता बनर्जी) एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं लेकिन उनका व्यवहार असामान्य और विचित्र है. उन्हें अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए. उन्हें कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहिए. बंगाल में भाजपा की मौजूदगी से वह हैरान हैं.' 

Read News- हिंदी भाषा पर नहीं थम रहा विवाद, साउथ इंडिया के कई नेताओं ने किया विरोध, यहां जानिए पूरा मामला
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार ‘जय श्री राम' का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं. लेकिन भाजपा धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है.”
उन्होंने कहा कि उन्हें किसी खास नारे के किसी रैली या पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे किसी राजनीतिक दलों की रैलियों और उनके पार्टी के उद्देश्य में कोई खास नारे से कोई दिक्कत नहीं है. हर राजनीतिक दल का अपना नारा है. मेरी पार्टी का ‘जय हिंद, वंदे मातरम' नारा है. वाम का ‘इंकलाब जिंदाबाद' नारा है. अन्यों के भी अलग-अलग नारे हैं. हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम दूसरों पर...इस धार्मिक नारे के जबरन प्रवर्तन का सम्मान नहीं करते.' 

Read News- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला कश्‍मीर दौरा, सियाचिन में जवानों से करेंगे मुलाकात

More videos

See All