सीएम जयराम ठाकुर के गृहजिला मुख्यालय की इकलौती लाइब्रेरी में आने वाले सैंकड़ों स्टूडेंटस जमीन पर बैठकर स्टडी करने को मजबूर हैं. इस लाइब्रेरी में 120 लोागें के बैठने की क्षमता है, जबकि पंजीकरण 2500 ने करवा रखा है.रोजाना 500 के करीब लाइब्रेरी आकर पढ़ाई करते हैं. सुबह 9 बजे लाइब्रेरी खुलती है तो स्टूडेंटस कुर्सी टेबल हासिल करने के लिए पहले ही लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
48