हम चाहे जितनी भी हिन्दू -मुस्लिम एकता की बात कर लें लेकिन नफरत का ये जो ज़हर है ये कही ना कही बाहर ही जाता है। अभी गुजरात की ही बात ले लीजिए। यहाँ वडोदरा के वसना इलाके में डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट का हवाला देकर इलाके के लोगों ने मुस्लिम युवक को मकान बेचने का विरोध जताया। उनका कहना है कि मुस्लिम युवक को संपत्ति बेचे जाने से इलाके में संपत्ति की कीमतों में गिरावट आएगी।आखिर ये कौन सा डर है और कैसी संवेदनहीनता है जो इंसानियत को भूलकर धर्म को आगे ले आती है।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
54