जैसे -जैसे राम जन्मभूमि मुद्दे पर फैसले की तारीख नजदीक रही है , विश्व हिन्दू परिषद् नई जंग की तैयारी में जुटा हुआ है। परिषद् विभिन्न संगठनों के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में ‘त्रिशूल दीक्षा’ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें लगभग 25,000 युवाओं को त्रिशूल चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही संगठन प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी प्रतिभागियों को त्रिशूल वितरित करेगा और उन्हें धर्म रक्षक कहा जाएगा।
योगी जी आखिर ये धर्म -रक्षक कौन हैं जिनको सिर्फ एक ही धर्म से नफरत होती है। ये 25,000 युवा जो देश को फर्श से अर्श तक ले जा सकते हैं उन्हें क्यों धर्म के नाम पर भेद -भाव का ज़हर पिलाया जा रहा है। इन्हीं सब संगठनों के कारण अब जय श्री राम जैसे पावन शब्द जानलेवा और घातक नज़र आने लगे हैं।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
60