लगता है उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश का नारा सिर्फ मंत्रियों के भाषण तक ही सीमित रहने वाला है क्योंकि जैसे हालात यहाँ चल रहे हैं विकास की उम्मीद बहुत कमजोर नज़र आती है और सरकार के फैसलों से आम जनता बेहाल नज़र आती है। अब योगी जी का एक और फरमान आम जनता को खून के आँसू रुलाने वाला है। सिंतबर महीने में बढ़ोतरी के बाद बिजली 12 फीसदी तक महंगी हो गई है जिसके कारण किसान आंदोलन की तैयारी में हैं। उनका मानना है कि बिजली दरों में भारी वृद्वि से कृषि संकट का सामना कर रहे किसानो पर और आर्थिक बोझ बढ़ेगा। और तो और किसानों का ये भी आरोप है कि देशभर से उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है। फिर भी कृषि क्षेत्रों में 10 घंटे से भी कम बिजली सप्लाई मिल रही है।
योगी जी अपने बड़े बड़े पोस्टर लगाने भर से विकास नहीं दिखता। जगह -जगह रैलियाँ करके दूसरी पार्टियों को जनता विरोधी बताने से पहले खुद की गिरेबां में झाँकिए ऐसे फैसले लेकर कौन से विकास की कल्पना कर रहे हैं आप ?
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
60