'गुरुग्राम' की रैपिड मेट्रो बन्द होने वाली है. इसका ठेका il&fs को मिला है जिसने 9 सितम्बर को ही इसे बंद करने के लिए कह दिया था. हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार 17 सितम्बर तक इसे चलाया जाएगा. रैपिड मेट्रो में रोज़ 60,000 लोग सफर करते हैं. इसका सबसे महंगा किराया 20 रुपया है. वित्त मंत्रालय जल्द ही ये घोषणा कर दे कि इसे चलाने से अब सड़कों पर 60 हज़ार ओला - उबर की मांग बढ़ जाएगी और ऑटो सेक्टर की मंदी छू मंतर हो जाएगी.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
114