मुस्तफाबाद के लोग पानी और सीवर की समस्या से परेशान है। बुरारी के लोग कूड़ा-करकट के बीच साँस लेने को मजबूर हैं लोगों का कहना है कि इलाके के सांसद Manoj Tiwari चुनावों के दौरान तो क्षेत्र में आए लेकिन उसके बाद कभी भी नहीं आए। जहाँ बात पुरे देश में 'स्वच्छ भारत' की हो रही है, भारत को 'डिजिटल इंडिया' बनाने की हो रही है। वही अगर देखा जाए तो भारत के दिल, भारत की राजधानी 'दिल्ली' का ही हाल बहुत बुरा हैं। जहाँ लोग साफ़ सफाई, अनाज-पानी, बिजली, बेरोजगारी की समस्या से परेशान है उन्हें ही यह सब सुविधा समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो हम किस भारत को डिजिटल कर रहे हैं, ये वीडियो सरकार के जुमले भरे वादों की सच्चाई बयान करता हैं। आखिर इन सबका जिम्मेदार कौन हैं ???
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
42