Sarvjeet
हिमाचल प्रदेश का एक मात्र मातृ-शिशु अस्पताल कमला नेहरू अस्पताल काफी लम्बे समय से वेंटिलेटर पर है. क्योंकि यहां की समस्याओं को समाधान होता नज़र नहीं रहा है. एक मात्र मातृ शिशु कमला नेहरू अस्पताल में समस्याओं का अंबार खत्म होता नज़र नहीं रहा. प्रदेश भर से जहां महिलाएं अपना इलाज करवाने के लिए आती हैं. यहां स्थिति ऐसी है जहां एक बैड पर तीन तीन महिलाओं का इलाज हो रहा है. अस्पताल में 174 बैड के लिए मात्र 42 नर्सें हैं. आईसीयू और सैप्टिक वार्ड के पास तो अपना स्टाफ ही नहीं है.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
48