ऐतिहासिक टाउन हाल के जीर्णोद्धार में सामने आया गड़बड़झाला

 
राजधानी शिमला की शान ऐतिहासिक टाउन हाल के जीर्णोद्धार में गड़बड़झाला सामने आया है। इसमें इस्तेमाल तो ए ग्रेड की लकड़ी होनी थी, लेकिन बी ग्रेड की लगाने से पर्यटन महकमा घिरता नजर आ रहा है।
करीब आठ करोड़ के इस प्रोेजेक्ट के लिए 1955 स्लीपर लगाए गए। नियमों के अनुसार 10 फीसदी स्लीपरों के सैंपल लिए जाने थे, लेकिन 195 में से मात्र 20 को ही जांच के लिए देहरादून लैब भेजा गया। ऐसे में गड़बड़ी की आशंका बढ़ जाती है।  

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते 29 नवंबर को टाउन हाल का उद्घाटन किया था। इस दौरान लकड़ी, प्लास्टर, पेंट और अन्य पर सवाल उठे। प्रारंभिक जांच में 45 खामियां पाई गईं। इसके लिए जांच कमेटी भी बनाई गई। जांच कमेटी में ऐसे अधिकारी भी शामिल किए गए जिन पर प्रोजेक्ट की देख-रेख का जिम्मा था।
अब सभी खामियां दूर करने का दावा किया जा रहा है। विभाग ने कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी दे दिया। निजी कंपनियों को अधिकांश राशि का भुगतान भी कर दिया है। मामला सामने आने के बाद अब इसकी जांच विजिलेंस से कराई जा सकती है। 

More videos

See All