राज्यपाल का अभिभाषण - वर्ष 2018-19 में प्रति व्यक्ति ऋण भार 40 हजार रुपये होने का अनुमान

राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के जरिये गहलोत सरकार ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार को वित्तीय कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार ठहराया। अभिभाषण के मुताबिक राज्य में कुल ऋण एवं दायित्व वर्ष 2013-14 में 1 लाख 29 हजार 910करोड़ रुपये का था। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान हुये आर्थिक कुप्रबंधन एवं अदूरदर्शी नीतियों के कारण कुल ऋण एवं दायित्व बढ़कर वर्ष 2018-19 में 3 लाख 8 हजार 34 करोड़ रुपये होना अनुमानित है।
गत सरकार के कार्यकाल के दौरान राजकोषीय घाटा लगातार 3 प्रतिशत से अधिक रहा। इसी प्रकार वर्ष 2013-14 में राज्य में प्रति व्यक्ति कुल ऋण एवं दायित्व लगभग 18 हजार 263 रुपये से बढ़कर वर्ष 2018-19 में 40 हजार 308 रुपये होना अनुमानित है। 

More videos

See All