भावांतर योजना बंद नहीं होगी, नए स्वरूप में आएगी-मुख्यमंत्री

प्रदेशभर में मंगलवार से ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे प्रदेश के 55 लाख किसानों का 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा।
मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि भावांतर भुगतान योजना बंद नहीं की जाएगी। इसमें जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कर नए स्वरूप में लागू किया जाएगा। किसानों से कर्जमाफी के सभी आवेदन 5 फरवरी तक भरवा लिए जाएंगे और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही लाभ भी दे दिया जाएगा। कमलनाथ ने कर्जमाफी को लेकर उठाए जा रहे सवालों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा के लोग बजट प्रावधान के बारे में उन्हें न समझाएं। 

More videos

See All